साईं बाबा की आरती Sai Baba ji ki Aarti Hindi Lyrics -1
साईं बाबा की आरती Sai Baba ji ki Aarti Hindi Lyrics
गुरुवार के दिन अगर श्रद्धा पूर्वक साईं बाबा के मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में साईं बाबा की मूर्ति या फोटों के सामने कपुर एवं पांच बत्ती वाले से साईंनाथ की इन दो चमत्कारी आरती में से किसी भी एक को करने से भगवान साईंनाथ साक्षात प्रकट होकर एक साथ कई इच्छाएं पूरी कर देते हैं।
।। साईं बाबा की आरती।।
आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।
चरणों के तेरे हम पुजारी बाबा।।
विद्या बल बुद्धि, बंधु माता पिता हो।
तन मन धन प्राण, तुम्ही सखा हो।।
हे जगदाता अवतारे, सांई बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।।
ब्रह्म के सगुण अवतार तुम स्वामी।
ज्ञानी दयावान प्रभु अंतरयामी।।
सुन तो विनती हमारी सांई बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।।
आदि हो अनंत त्रिगुणात्मक मूर्ति।
सिंधु करुणा के हो उद्धारक मूर्ति।।
शिरडी के संत चमत्कारी सांई बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।।
भक्तों की खातिर जनम लिए तुम।
प्रेम ज्ञान सत्य स्नेह, मरम दिए तुम।।
दुखिया जनों के हितकारी सांई बाबा।
आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप अपना हर तरह का फीडबैक हमें जरूर साझा करें, तब चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक: यहाँ साझा करें।