शनि देव जी की आरती Shani Dev ji ki Aarti Hindi mein
शनि देव जी की आरती Shani Dev ji ki Aarti hindi mein
शनिवार का दिन शनि देवता का दिन होता है। शनिवार दिन शनि देवता की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं को लाभ होता है। एक तरफ जहां शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। माना जाता है की शनि देव की कृपा से आदमी रंक से राजा बन जाता है। शनि देव पे आस्था रखने वाले भक्त, प्रसिद्ध मंदिरो के दर्शन अवश्य करें।
- शनि सिंहलपुर – नासिक
- शनि धाम - दिल्ली
- शनिचर मंदिर - मध्य प्रदेश
- शनि मंदिर-इंदौर
- थिरु नल्लार - तमिल नाडु
आई शनि देव की आरती करें।जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी ।
सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥
जय जय श्री शनिदेव ॥
श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी ।
नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥
जय जय श्री शनिदेव ॥
क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी ।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥
जय जय श्री शनिदेव ॥
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
जय जय श्री शनिदेव ॥
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी ।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी ॥
जय जय श्री शनिदेव ॥
देव दनुज ऋषि मुनि सुमरिन नर नारी ।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी ॥
जय जय श्री शनिदेव ॥
Jai shani dev ji ki
जवाब देंहटाएं