संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान शिव को न चढ़ाएं ये 5 चीजें Bhagwan Shiv Ko Na Chadaye ye Panch Chize

चित्र
भगवान शिव को न चढ़ाएं ये 5 चीजें काल के भी काल यानी महाकाल भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि इस साल 1 मार्च 2022 को मनाई जाएगी। इस मौके पर अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त अनेकों जतन करेंगे। इसे दिन कोई व्रत करता है तो कई प्रसिद्ध शिव मंदिर में पैदल चलकर रुद्राभिषेक करता है। भगवान शिव की पूजा में बिल्वपत्र, धतूर, फूल फल आदि चीजें शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं। मान्यता है कि इससे भगवान शंकर बहुत ही प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। लेकिन क्या आप चाहते हैं कुछ ऐसी भी पूजा की चीजें हैं भगवान शिव को नहीं अर्पित की जातीं? मान्यता है कि हर देवी-देवता में चढ़ने वाली तुलसी और सिंदूर चीजें भोलेनाथ को नहीं चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने पर भगवान शिव प्रसन्न होने की बजाय आप से रूठ सकते हैं। शिव जी  पर न चढ़ाएं ये 5 चीजें: केतकी के फूल : कथाओं के अनुसार, एक बार केतकी फूल ने भगवान ब्रह्मा का झूठ में साथ दिया था जिसे जानकर भगवान शिव ने क्रोध में केतकी फूल को श्राप दिया था। तब से इस फूल को शिवलिंग में नहीं चढ़ाया जाता। नारियल पानी : भगवान शिव को अर्पित की गई वस्तु क...

महा शिवरात्रि व्रत कथा Maha Shivratri Vrat Katha in Hindi

चित्र
महाशिवरात्रि  व्रत कथा  Maha Shivratri Vrat Katha भगवान शिव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि  हे । इस मौके पर लाखों श्रद्धालु शिव मंदिरों में जाकर रुद्राभिषेक करते हैं। बहुत से लोग शिवरात्रि का व्रत करते हैँ और रात्रि जागरण भी करते हैं। भगवान शिव में आस्था रखने वाले और महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले लोग शिवरात्रि कथा जरूर पढ़ते/सुनते हैं। मान्यता है कि इससे भक्त की आस्था और ज्यादा मजबूत होती है। तो आए  पडे महाशि वरात्रि व्रत कथा - शिव पुराण के अनुसार, प्राचीन काल में चित्रभानु नामक एक शिकारी था। जानवरों की हत्या करके वह अपने परिवार को पालता था। वह एक साहूकार का कर्जदार था, लेकिन उसका ऋण समय पर न चुका सका। क्रोधित साहूकार ने शिकारी को शिवमठ में बंदी बना लिया। संयोग से उस दिन शिवरात्रि थी। साहूकार के घर पूजा हो रही थी तो शिकारी ध्यानमग्न होकर शिव-संबंधी धार्मिक बातें सुनता रहा। चतुर्दशी को उसने शिवरात्रि व्रत की कथा भी सुनी। शाम होते ही साहूकार ने उसे अपने पास बुलाया और ऋण चुकाने के विषय में बात की। शिकारी अगले दिन सारा ऋण लौटा देने का वचन देकर बंधन से छूट गया...

ॐ जय शिव ओंकारा Om Jai Shiv Onkara Hindi Lyrics

चित्र
ॐ जय शिव ओंकारा  Om Jai Shiv Onkara Hindi Lyrics भगवान  शिव  के साधकों की कभी भी पराजय नहीं होती. - भगवान  शिव  की  पूजा  करने से भक्तों को किसी भी प्रकार का रोग–शोक नहीं रहता.  शिव  भक्त उनकी कृपा से रोग मुक्त रहते हैं क्योंकि वे बैद्यनाथ हैं. - भगवान  शिव पूजा  से भक्तों का आत्मबल बढ़ता है आरती ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे। हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे। त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी। त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे। सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी। सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका। मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥ ॐ जय शिव ओंकारा  ॥ लक्...

श्री कृष्ण जी की आरती Shree Krishna Ji ki Aarti in Hindi

चित्र
 Aarti Kunj Bihari ki -  श्री कृष्ण जी की आरती Shree Krishna Ji ki Aarti in Hindi कृष्ण  भगवान की विधि विधान से  पूजा  करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, तथा भक्तों को भगवत कृपा प्राप्त होती है. कहा जाता है कि जो लोग कई जन्मों से प्रेत योनि में भटक रहें हैं. इस दुर्लभ संयोग में उनके लिए  पूजा  करने से उन्हें मुक्ति मिल जाती है आरती आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥ आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥ गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला । श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला । गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली । लतन में ठाढ़े बनमाली भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक, ललित छवि श्यामा प्यारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की ॥ ॥ आरती कुंजबिहारी की...॥ कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं । गगन सों सुमन रासि बरसै । बजे मुरचंग, मधुर मिरदंग, ग्वालिन संग, अतुल रति गोप कुमारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की ॥ ॥ आरती कुंजबिहारी की...॥ जहां ते प्रकट भई गंगा, सकल मन हारिणि श्री गंगा । स्मरन...

शनि देव जी की आरती Shani Dev ji ki Aarti Hindi mein

चित्र
  शनि देव जी की आरती Shani Dev ji ki Aarti hindi mein शनिवार का दिन शनि देवता का दिन होता है। शनिवार दिन शनि देवता की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं को लाभ होता है ।  ए क तरफ जहां शनि देव के अशुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता  है, वहीं शनि के शुभ प्रभावों से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। माना जाता है की शनि देव   की कृपा से आदमी रंक से राजा बन जाता है। शनि देव पे आस्था रखने वाले भक्त , प्रसिद्ध मंदिरो के दर्शन अवश्य  करें। शनि सिंहलपुर – नासिक शनि धाम - दिल्ली शनिचर मंदिर - मध्य प्रदेश शनि मंदिर-इंदौर थिरु नल्लार - तमिल नाडु   आई शनि देव की आरती करें। जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी । सूरज के पुत्र प्रभु छाया महतारी ॥ जय जय श्री शनिदेव ॥ श्याम अंक वक्र दृष्ट चतुर्भुजा धारी । नीलाम्बर धार नाथ गज की असवारी ॥ जय जय श्री शनिदेव ॥ क्रीट मुकुट शीश रजित दिपत है लिलारी । मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी ॥ जय जय श्री शनिदेव ॥ ...

श्री साईं नाथ की आरती Shree Sai Nath Ji Ki Aarti

चित्र
  श्री साईं नाथ की आरती Shree Sai Nath Ji Ki Aarti in Hindi गुरुवार के दिन अगर श्रद्धा पूर्वक साईं बाबा के मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में साईं बाबा की मूर्ति या फोटों के सामने कपुर एवं पांच बत्ती वाले से साईंनाथ की इन दो चमत्कारी आरती में से किसी भी एक को करने से भगवान साईंनाथ साक्षात प्रकट होकर एक साथ कई इच्छाएं पूरी कर देते हैं। ।। श्री साईं नाथ की आरती ।। ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे। भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥ शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।। दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे। फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥ कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।। काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें। सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥ भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।। हिंदू मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई। रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥ अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय साईं हरे, बाबा श...

साईं बाबा की आरती Sai Baba ji ki Aarti Hindi Lyrics -1

चित्र
साईं बाबा की आरती  Sai Baba ji ki Aarti Hindi Lyrics गुरुवार के दिन अगर श्रद्धा पूर्वक साईं बाबा के मंदिर में जाकर या फिर अपने घर में साईं बाबा की मूर्ति या फोटों के सामने कपुर एवं पांच बत्ती वाले से साईंनाथ की इन दो चमत्कारी आरती में से किसी भी एक को करने से भगवान साईंनाथ साक्षात प्रकट होकर एक साथ कई इच्छाएं पूरी कर देते हैं। ।। साईं बाबा की आरती।। आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा। चरणों के तेरे हम पुजारी बाबा।। विद्या बल बुद्धि, बंधु माता पिता हो। तन मन धन प्राण, तुम्ही सखा हो।। हे जगदाता अवतारे, सांई बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।। ब्रह्म के सगुण अवतार तुम स्वामी। ज्ञानी दयावान प्रभु अंतरयामी।। सुन तो विनती हमारी सांई बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।। आदि हो अनंत त्रिगुणात्मक मूर्ति। सिंधु करुणा के हो उद्धारक मूर्ति।। शिरडी के संत चमत्कारी सांई बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।। भक्तों की खातिर जनम लिए तुम। प्रेम ज्ञान सत्य स्नेह, मरम दिए तुम।। दुखिया जनों के हितकारी सांई बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी सांई बाबा।।